Current Affairs & Static GK

G-7 ( Groups Of Seven)

G- 7 ( Groups Of Seven)

गठन:-     1975

प्रकृति:-   अंतर- सरकारी संगठन ।

संस्थापक सदस्य:- 5 (फ़्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान)

नोट:- 1976 में 2 देश कनाडा और इटली जुड़ने के बाद G-7 बना ।

1997 में आठवां सदस्य रूस बना तब G-8 बना ।

नोट:- वर्ष 2014 में युक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र संकट के बाद रूस को निष्काषित कर दिया था ।

सदस्य राष्ट्र:- 7 (फ़्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, कनाडा, इटली) ।

शिखर सम्मेलन:-

49th G-7 वार्षिकी  शिखर सम्मेलन 2023- जापान ।

50th G-7 वार्षिकी शिखर सम्मेलन 13-15 जून 2024- इटली ।

Leave a Comment