New Job

Rajasthan CET Senior Secondary Level Notification-2024

Rajasthan CET Senior Secondary Level Notification-2024

राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल नोटिफिकेशन 2024

 

  • जिन विधार्थियों ने 10th और 12th उत्तीर्ण कर ली और राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल-2024 के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िये इस पोस्ट में नोटिफिकेशन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियों को सम्मलित किया है ।
  • राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ।
  • आपको इस ब्लॉग में राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल-2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी पोस्ट पढने के बाद आपको आपके भुत से प्रश्नों का उत्तर भी मिल जायेगा जैसे-
  • कोन-कोन सी भर्तियाँ इसके दायरे में आती हैं ?
  • CET परीक्षा कब आयोजित होगी (Cet exam kab hogi)
  • योग्यता क्या है ? (CET ke liye Yogyta kya hai)
  • आयु क्या है ? (CET ke liye age kitni chahiye )
  • आवेदन की फ़ीस क्या है ? (CET aaply ke liye fee kya hai )
  • आवेदन प्रक्रिया क्या है ? (CETapply kaise kren )
  • परीक्षा की स्कीम क्या है ? (CET exam scheme kya hai )
  • आवश्यक दस्तावेज क्या क्या हैं ? (CET ke liye documents kya chhiye)

 

  • सरकारी भर्तियों व् योजनाओं की सुचना सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप Sarkari New Jobs को सोशल मिडिया पर फोलो कर सकते हैं-

इंस्टाग्राम:-          https://tinyurl.com/5n8u7d24

फेसबुक:-             https://tinyurl.com/2p85vxw5

यूट्यूब चैनल:-        https://tinyurl.com/4n397szn

टेलीग्राम:-           https://t.me/sarkari_newjobs

 

  • राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा तिथि 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ।

Important Note

  • राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा निम्न भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने हेतु करवाई जाती है-
  • वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड सेकंड, कनिष्ठ सहायक,
  • जमादार सेकंड ग्रेड और कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित कि जाती है ।
  • राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा एक वर्ष में एक बार आयोजित की जाती हैं ।
  • राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा का स्कोर परिणाम की तिथि से एक वर्ष के लिए मान्य होगा ।
  • राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा सिर्फ एक पात्रता परीक्षा होती है, पात्र होने की पश्चात वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड सेकंड, कनिष्ठ सहायक, जमादार सेकंड ग्रेड और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं ।

दस्तावेज

राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के लिए विधार्थियों के पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है-

  • 10th, 12th बोर्ड परीक्षा मार्कशीट
  • मूल-निवास प्रमाण-पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • फोटो व् हस्ताक्षर
  • SSO-ID
  • मोबाइल नम्बर

आयु सीमा

राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के लिए विधार्थि की निम्न प्रकार है –

(Age Calculate – नोटिफिकेशन में जारी दिशा-निर्देशानुसार)

Minimum Age: 18 – Years

Maximum Age: 40 – Years

(आरक्षित श्रेणियों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है, विस्तृत जानकारी हेतु नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात पढ़ लेवें ।)

आवेदन शुल्क

 

राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है-

General / OBC-C: Rs. 450/-

 OBC-NC/ EWS: Rs. 350/-

 SC / ST / Pwd: Rs. 250/-

 

सरकारी भर्तियों व् योजनाओं की सुचना सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप Sarkari New Jobs को सोशल मिडिया पर फोलो कर सकते हैं-

इंस्टाग्राम:- https://tinyurl.com/5n8u7d24

फेसबुक:- https://tinyurl.com/2p85vxw5

यूट्यूब चैनल:- https://tinyurl.com/4n397szn

टेलीग्राम:- https://t.me/sarkari_newjobs                        

पात्रता एंव शैक्षणिक योग्यता

परीक्षा स्कीम

 

विषय विवरणप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत,
भारत एवं राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था,
दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE),
तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता,
सामान्य हिन्दी,
General English,
कम्प्यूटर का ज्ञान, समसामयिक घटनाएं।
15030003: घंटे

Leave a Comment